महाजन ने युवक को घर में बंधक बनाकर पीटा

महाजन ने युवक को घर में बंधक बनाकर पीटा
(सत्ता की शान)
गोरखपुर,03 जनवरी। शाहपुर इलाके के सैनिक कुंज में समय से उधारी का रुपया ना चुकाने पर युवक को घर से बुलाकर मारने पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है रुपये का समय मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शाहपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो जनवरी को मारपीट, धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुर कर दी है। जानकारी के मुताबिक, घटना 31 दिसंबर की है। सैनिक कुंज निवासी सूरज जायसवाल ने रामा यादव से 13 प्रतिशत ब्याज पर उधार रुपये लिए थे। आरोप है कि वह समय से रुपया नहीं दे पाया और कुछ दिन का समय मांग लिया था। इससे नाराज रामा ने अपने दोस्त शमशाद को घर पर भेजा। वह आकर गाली दिया और फिर रामा के जमीन पर बुलाया गया। वहां पर जाते ही कई लोग और आ गए और सबने मिलकर पिटाई कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रामा यादव, शमशाद, जयहिंद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।