लखनऊ में एक दिन में मिले चार बच्चों समेत 80 कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ, । लखनऊ में कोरोना के मामलों की संख्या में सक्रिय मामले 278 पर पहुंच गए हैं। बीते 72 घंटे में कोरोना के 187 नए मरीज लखनऊ में सामने आ चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों का रुझान राजधानी में लगातार देखने को मिल रहा है। रविवार को लखनऊ में कोविड-19 के 80 नए मरीज मिले। पिछले छह महीनों के दौरान यह एक दिन में मरीजों की संख्या में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। राजधानी में विगत 31 मई को 84 कोरोना पाजिटिव निकले थे। चार बच्चों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को नए मामलों में 14 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। इनमें से अकेले 11 मेदांता अस्पताल के हैं। नए मामलों में 19 कांटैक्ट ट्रेसिंग में सामने आए हैं। इसके अलावा 25 व्यक्ति देश के दूसरे राज्यों या विदेश से लौटे हैं। चार अन्य मामले कमांड अस्पताल में आए। चिनहट के तिवारीगंज क्षेत्र से एक ही परिवार के आठ सदस्यों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह सदस्य कांटैक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित पाए गए हैं। परिवार के एक सदस्य में पहले ही संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई थी। सीएमओ कार्यालय के प्रवक्ता योगेश के अनुसार इन मरीजों में हल्के-फुल्के लक्षण यानी माइल्ड सिंप्टंप्स ही दिखे। ये मामले मुख्य रूप से हुसैनाबाद, गोमती नगर, जानकीपुरम, आलमबाग और चिनहट में मिले हैं। इन 79 मामलों में 50 पुरुष और 29 महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं।