महिला ने लगाए पुलिस पर ज़बरन घर पर कब्ज़ा कराने के आरोप

लखनऊ- जहाँ एक तरफ़ योगी सरकार लगातार क़ानून व्यवस्था और प्रदेश में जंगलराज ख़त्म करने की बात करती है तो वहीं राजधानी लखनऊ में एक महिला ने पुलिस कर्मचारी पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं

दरअसल लेखराज चौकी अंतर्गत रहने वाली नाहिद फ़ातिमा रिज़वी ने अपने छेत्र के चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लेखराज चौकी इंचार्ज गुड्डू प्रसाद ज़बरन उसके मकान पर क़ब्ज़ा करवाने में जुटे हुए हैं पीड़िता ने कहा कि जिस मकान में वो रह रही है वो उसकी सास ने उसके पति के नाम कर दिया है लेकिन ये बात उसके रिश्तेदारों को हज़म नहीं हो रही है जिसकी वजह से उन्होंने चौकी से ही सेटिंग कर के मकान पर क़ब्ज़ा करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं और पिछले दिनों से लगभग चौकी इंचार्ज गुड्डू प्रसाद रोज़ घर पर आकर हंगामा कर रहे हैं जिसकी वजह से वो भय में जीने को मजबूर है

वही महिला ने कहा कि पुलिस की शह पर जो लोग मेरे घर पर क़ब्ज़ा करना चाहते हैं वो कभी दीवार फाँद कर घर में घुस आते हैं तो कभी सीढ़ी लगाकर चले आते हैं और महिला ये तक कि कहा कि घर के ऊपर के हिस्से में उन लोगों ने क़ब्ज़ा कर लिया है क्योंकि दरवाज़ा अंदर से बंद है इतना ही नहीं महिला का यह भी कहना है कि उसके घर में डराने धमकाने की लिए दबंगों द्वारा दो नली वाली गन तक डाल दीं गई है जो की अभी भी घर के ऊपर हिस्से में मौजूद हैं

वहीं इस मामले में ADCP नॉर्थ प्राची सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी अभी उनको नहीं है और न ही किसी महिला द्वारा उन्हें कोई प्रार्थना पत्र दिया गया है अगर शिकायत आएगी तो उस पर कार्रवाई ज़रूर की जाएगी