मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां अंसारी का गजल होटल कुर्क

(सत्ता की शान)
लखनऊ,22 दिसम्बर। मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां अंसारी का नगर के महुआबाग में स्थित गजल होटल को बुधवार को कुर्क किया जा रहा है। इस बाबत जिलाधिकारी एमपी सिंह के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की जाएगी। वहीं पूर्व के तय कार्रवाई के अनुसार ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा कारणों से तैनात रही। गाजीपुर में गजल होटल में मौजूद दुकानों को खाली कराने पुलिसकर्मी पहुंचे तो कई दुकानदारों से बहस भी हुई। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझाते बुझाते रहे। जिले से लेकर प्रदेश भर में मुख्तार अंसारी और उनकी पत्नी के नाम पर कई अवैध संपत्तियों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में ही कार्रवाई चल रही थी। इसी कड़ी में अफ्शां अंसारी के नाम से गजल होटल होने की जानकारी के बाद जांच पड़ताल की गई। गैंगस्घ्टर मामले में गजल होटल पर कुर्की की कार्रवाई होनी थी। अब इसी कड़ी में जिला प्रशासन की पहल के बाद कार्रवाई की जा रही है। इस बाबत पुलिस प्रशासन की ओर से भी मौके पर भारी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। जबकि होटल में मौजूद दुकानदारों को मौके पर दुकान खाली करने का आदेश देने के साथ प्रशासन विधिक कार्रवाई कर रहा है। मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी और उसके पुत्र अब्बास अंसारी के गजल होटल को जिला प्रशासन ने बुधवार की सुबह कुर्क कर दिया।