(सत्ता की शान)
लखनऊ,17 दिसम्बर। बाजारखाला थानान्तर्गत अपट्रान फैक्ट्री के अंदर बने हुए खंडर में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा बाजारखाला पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 12 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए पकड़ना चाह तो जिसके चलते जुआरियों ने पुलिस से हाथापायी भी की लेकिन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर एक ताश की गड्ढी, 102160 रुपया बरामद किया व जामातलाशी में 6230 रुपये बरामद करते हुए पकड़े हुए व्यक्तियों के नाम पूछे तो जिसमें याकूब, गुड्डू उर्फ रईस अहमद, मुकेश सोनकर, नीरज कुमार, सुशील गुप्ता, उसमान, अमित कुमार, इमरान खान, अमन, सुशील कुमार, संतराम , अमित सिंह सभी ओरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
बाजारखाला पुलिस द्वारा 12 जुआरी गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद
