लखनऊ,29 नवम्बर। थाना अमीनाबाद क्षेत्र में अंतराज्जीय टप्पेबाजों का मास्टरमाइंड सहित 4 लोगो को अमीनाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।।क्राइम ब्रांच व पुलिस अधिकारी बताकर सरेराह बुजुर्ग महिलाओ को बनाते थे निशाना। चेकिंग औरें लूट का डर लोगों को दिखाकर चेन, अगूंठी व अन्य आभूषण लेकर हो जाते थे फरार। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक निवासी आरोपी।राजधानी में वारदात को दे रहे थे अंजाम। बिहार, दिल्ली, झारखंड, सहित अन्य राज्यो तक गिरोह सक्रिय है।। दो बाइक सहित लूट के आभूषण पुलिस नें किये बरामद। (सत्ता की शान)
अमीनाबाद क्षेत्र में अंतराज्जीय टप्पेबाजों का गिरोह गिरफ्तार।
