(सत्ता की शान)
लखनऊ,25 नवम्बर। लखनऊ ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डीपी बोरा कसलोनी के एक दो मंजिला मकान में बुधवार की आधी रात के बाद अचानक भीषण आग लग गयी जिस मकान में आग लगी थी उस मकान की दूसरी मंजिल पर एक 22 वर्षीय युवती फस गई थी चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंचे और पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। मकान की दूसरी मंजिल पर फंसी 22 वर्षीय युवती को मोहल्ले के लोगों ने सीढ़ी लगाकर किसी तरह से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मियों ने मकान में लगी भीषण आग को बुझा दिया । बताया जा रहा है कि जिस मकान में आग लगी थी वह मकान प्रिंटिंग का काम करने वाले नूर का है जिसमें नूर के अलावा उनके भाई और परिवार के लोग रहते हैं किसी रिश्तेदार की मृत्यु होने के कारण परिवार के लोग अपने गांव गए हुए थे और घर में 22 वर्षीय जर्रीन नाम की एक युवती थी बुधवार की देर रात मकान में नीचे की मंजिल से आग लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । मकान की दूसरी मंजिल पर भीषण आग में फंसी युवती को मोहल्ले वालों ने पुलिस की मदद से अपनी जान पर खेलकर किसी तरह से बाहर निकाल लिया । इस्पेक्टर का कहना है कि मकान में आग लगने से किसी तरह कि कोई जनहानि नहीं हुई है उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है । स्थानीय लोगों के अनुसार जिस समय मकान में आग लगी थी उस समय मकान के अंदर गैस का सिलेंडर भी रखा था राहत की बात यह रही कि भीषण आग की चपेट में आकर गैस सिलेंडर नहीं फटा और बड़ा हादसा होने से बच गया । मकान में आग लगने से घर के अंदर रखा जरूरत का सभी सामान जलकर स्वाहा हो। गया बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि घर के अंदर रखी पेटियों में रखे सामान को भी आग लग गयी थी।
ठाकुरगंज में लगी आग, कोई हताहत नहीं, हजारों का सामान स्वाहा
