ठाकुरगंज में शादी के घर में चोरी, लाखों का सामान व कैश पार


(सत्ता की शान)
लखनऊ,25 नवम्बर। थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत बंद कर को चोरों ने बनाया अपना निशाना बनाकर चोरी को अंजाम देते हुए घर को अकेला पाकर चोरों ने किया लाखों की नदी व कीमती जेवर पर हाथ साफ कर लिया। थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत सुगरा इमामबाड़ा मुफ्तीगंज के पास रात्रि 2.00 बजे के आसपास चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम। जानकारी के मुताबिक घर के लोग थाना ठाकुरगंज स्थित जल निगम रोड पर अपनी बेटी की शादी में व्यस्त थे। जब घर वाले शादी निपटाकर के अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और बताया कि घर में ढाई लाख रुपये व कीमती जेवरात लेकर जा चुके थे। अफजल अब्बास ने बताया कि कल मेरी बहन की शादी थी तो रात 1.55 पर अपने घर में जो शादी में मेहमान आये थे उनको छोड़ने अपने घर आये तो नीचे मेन दरवाजे का दरवाजा अंदर से बंद था, मैं काफी देर खटखटाता रहा जब दरवाजा नहीं खुला तो मैं पड़ोस के घर से अपने घर में पहुंचा तो देखा तो वहां सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। हमारे घर में शादी में जो गेस्ट आये थे उनका भी सामान सब यही रखा हुआ था सारे गेस्टो के बैग से भी सामान सोने का निकाल लिया चोरों ने और ढाई लाख रुपये मेरे पिता के कैश रखे थे चोरों ने वह भी निकाल लिये। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है। हालांकि शक यह किया जा रहा है कि कोई आसपास का ही व्यक्ति होगा जिसको पूरी जानकारी थी कि इनके घर में आज शादी है जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया।