पीएम मोदी से मुस्लिम धर्म गुरुओं की मांग


(सत्ता की शान)
लखनऊ,20 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुस्लिम धर्म गुरुओं की मांग। कृषि कानून के बाद मुस्लिम धर्म गुरुओं ने की मांग। दारुल उलूम फिरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने मांग की है कि कृषि कानून वापसी का हम स्वागत करते हैं, कृषि कानून की तरह सीए एनआरसी भी वापस हो, सीए एनआरसी मुल्क के संविधान दस्तूर के खिलाफ है। मौलाना अरशद मदनी भी कर चुके है सीए, एनआरसी को वापस लेने की मांग।