अखिलेश को दिया श्राप; कहा-सत्ता में नहीं आएंगे कभी–किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम

प्रदेश सरकार ने इसी साल नौ अगस्त को किन्नरों के कल्याण के लिए समाज कल्याण मंत्री की अध्यक्षता में 23 सदस्यीय किन्नर कल्याण बोर्ड गठित किया था। इसमें उपाध्यक्ष व पांच सदस्य किन्नर रखे जाने थे। बुधवार को प्रदेश सरकार ने उपाध्यक्ष व चार सदस्यों को नामित कर दिया। प्रमुख सचिव समाज कल्याण हिमांशु कुमार ने इसके आदेश जारी कर दिए। यह बोर्ड किन्नरों की आवश्यकताओं, मुद्दों व समस्याओं पर काम करते हुए नीति व संस्थागत सुधारों के लिए सरकार को सुझाव देगा। प्रदेश में तकरीबन डेढ़ लाख किन्नर हैं।अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव समाज कल्याण बोर्ड के संयोजक हैं। महिला कल्याण, गृह, वित्त, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, ग्राम्य विकास, नगर विकास, न्याय विभाग, बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, लखनऊ के पुलिस आयुक्त, किन्नर समुदाय के पांच प्रतिनिधि व उनके लिए काम करने वाले एनजीओ के दो प्रतिनिधि बोर्ड के सदस्य हैं। अब एक किन्नर व एनजीओ के दो प्रतिनिधि नामित होना बाकी हैं। गैर-आधिकारिक सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा। बोर्ड का सदस्य सचिव निदेशक समाज कल्याण होंगे। बोर्ड को तीन महीने में बैठक करना जरूरी है। प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित किन्नर कल्याण बोर्ड में लखनऊ की सोनम चिश्ती को उपाध्यक्ष बनाया है। सोनम कुछ महीने पहले ही समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं थीं। इनके अलावा चार किन्नर सदस्य भी नामित किए गए हैं। इनमें प्रयागराज की कौशल्या नन्द गिरी उर्फ टीना मां, गोरखपुर की किरन बाबा, जौनपुर की मधु उर्फ काजल व कासगंज की मो. आरिफ पूजा किन्नर शामिल हैं।Tweet
See new Tweets
Conversation
ANI UP
@ANINewsUP
Transgender leader Sonam appointed the vice chairperson of Uttar Pradesh Transgender Welfare Board, get the status of minister of state

“BJP will return to power with majority. It is my curse to (SP chief) Akhilesh Yadav that he would never come to power in his life,” Sonam says