*स्पेशल बच्चों संग मनाया गया बाल दिवस*
बाल मेले में खान-पान की मस्ती व प्रतियोगिताओं में शामिल हुए बच्चे
लखनऊ। स्पेशल बच्चों की प्रतिभाओं व खेलकूद के प्रति उनके दमखम को प्रोत्साहित करने में प्रयत्नशील चेतना संस्थान में इनरव्हील के सौजन्य से बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के लिए खेलकूद,कला प्रतियोगिता के अतिरिक्त तरह-तरह के खाने के स्टॉल भी लगाये गये।इसके अतिरिक्त बच्चों ने झूलों और विभिन्न खाद्य सामग्रियों का आनंद लिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय उत्तराखंड युवा प्रतिनिधि मंच के अध्यक्ष हरीश उपाध्याय, उपाध्यक्षा तनु खुल्बे, कोषाध्यक्ष सतीश जोशी, हरेंद्र सिंह व बीना बिष्ट ने स्पेशल बच्चों को गिफ्ट देकर उनके साथ बाल दिवस मनाया।संस्थान की प्रधानाचार्या मीना तिवारी ने स्पेशल बच्चों के कार्यकलापों व चेतना की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
अलीगंज स्थित चेतना संस्थान में बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों की कला प्रतियोगिता में प्रथम शैलेश ,द्वितीय इशिता व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनरव्हील की अनीता बंसल ने विजेता बच्चो को पुरस्कार प्रदान किया। बच्चों के द्वारा बनाए गए सामानों का भी स्टॉल लगाया गया।संस्थान की शिक्षिका पूजा बोस,रीता तिवारी, प्रेम सरीन ने भी स्पेशल बच्चों के साथ मेले का आनन्द लिया।