ठाकुरगंज में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 5 मोबाइल व स्कूटी बरामद
लखनऊ, ठाकुरगंज पुलिस ने शातिराना अंदाज में लूट करने वाले 2 आरोपियों में मो. आसिफ उर्फ बन्ना व शारिक अहमद नामक को गिरफ्तार किया है। जो राह चलते लोगो से मोबाइल लूट कर हो जाते थे। राजधानी के विभिन्न इलाकों में देते थे लूट की घटनाओं को अंजाम। पुलिस की गिरफ्त में आये दोनो आरोपियों के पास से 5 सेलफोन व 1 स्कूटी बरामद हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम को ।क्ब्च् पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने 20 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की। (सत्ता की शान)