प्रेस विज्ञप्ति
केजीएमयु कुलपति ले.ज.डॉ पुरी प्रेसीडेंशियल मेडल से हुए सम्मानित
एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया यूपी चैप्टर ने अलीगढ़ में आयोजित कॉन्फ्रेंस में किया सम्मानितएसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया (यूपी चैप्टर) ,युपीएएसआई द्वारा अलीगढ़ में आयोजित एनुअल कान्फ्रेंस में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति ले0जन0 डा0विपिन पुरी को ‘’प्रेसिडेन्सिअल मेडल’और‘प्लेक आफ आनर‘’ से पुरुस्कृत किया गया | मा0 कुलपति जी को यह सम्मान सर्जिकल शिक्षा और एकेडमिक एडवांसमेंट के क्षेत्र में किए गए उनके उल्लेखनीय सेवा और योगदान के लिए दिया गया। यह मा0 कुलपति जी को एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रो0 अभय दल्वी एवं अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो0 तारिक मंसूर द्वारा दिया गया | उपरोक्त सम्मान पाने के उपरांत किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति ले0जन0 डा0विपिन पुरी द्वारा एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया के प्रति आभार व्यक्त किया |यह मेडल मा0 कुलपति जी को आज दिनांक 01.11.21 को एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया (यूपी चैप्टर)के अध्यक्ष प्रो0 विनोद जैन और सयुंक्त सचिव प्रो0 समीर मिश्र द्वारा कुलपति कार्यालय में प्रदान किया गया |
आज दिनांक 01नवम्बर 2021 को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में नर्सिंग कालेज के नए प्रांगण का उदघाटन किया गया| जिसका उदघाटन नर्सिंग कालेज की अधिष्ठाता प्रोफे0 अपजित कौर द्वारा किया गया |
इस अवसर पर प्रोफे0 पुनीता मानिक ,सह-अधिष्ठाता कालेज आफ नर्सिंग एवं श्रीमती रश्मि पी0tkWu]प्रिंसिपल ,कालेज आफ नर्सिंग ,डा0 सुधा मिश्रा, सुमन लता ,अन्य फैकल्टी एवं स्टाफ व अंतिम वर्ष के छात्र अभय प्रताप सिंह , शुभम यादव भी उपस्थित रहे |