फजलगंज में नागर पेंट्स फैक्ट्री के पास कल्पना ट्रैवेल्स की बस ने स्कूटी सवार मासूम को कुचल दिया। बच्ची के पिता भी घायल हो गए।उधर, बच्ची की मौत से आक्रोशित भीड़ ने बस पर पथराव कर दिया। चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने भीड़ को काबू कर घायल को अस्पताल भेजा। पुराने गोविंदपुरी पुल के पास कल्पना ट्रैवेल्स का डिपो है।गुरुवार रात करीब नौ बजे स्लीपर बस डिपो से बाहर आई और नागर पेंट्स वाले मार्ग से होकर फजलगंज की ओर जा रही थी। वहीं, नौबस्ता निवासी अंजनी मिश्रा अपनी बेटी गौरी (3) के साथ स्कूटी से इसी मार्ग से नौबस्ता की ओर जा रहे थे।बस चालक ने स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी, जिससे मासूम उछलकर सड़क पर गिरी और बस के पहिये के नीचे आ गई। कानपुर फजलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि बस को कब्जे में लिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।आरटीओ विभाग और पुलिस के रहम और करम पर बेलगाम दौड़ रहीं निजी बसें आए दिन जान ले रही हैं।