सात अपराधी जिला बदर, छह माह तक लखनऊ की सीमा से रहेंगे बाहर

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने सोमवार को सात लोगों को जिला बदर कर दिया जिसमें दिलीप सि‍ंह बाफिला निवासी शक्तिनगर इंदिरानगर, विकासनगर सबौली का नंदी वर्मा, हैदर कैनाल नाला पि‍ंक सिटी पारा का शराफत, सर्वोदयनगर में रहने वाले सिराज, उदयगंज ओमकार बिल्डि‍ंग पुराना बर्फखाना का अनमोल, कल्याणपुर गुडंबा का मयंक यादव, मोहनलालगंज सिसेंडी का रंजीत कुमार गौतम है।दिलीप सि‍ंह बाफिला समेत सात अपराधियों को। इन सभी अपराधियों को छह माह के लिए लखनऊ कमिश्नरेट की सीमा में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। शहर में त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर ने यह कार्रवाई की है।

 

दिलीप सि‍ंह बाफिला के खिलाफ गोमतीनगर चिहनट गोमतीनगर विस्तार में करीब 10 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। जबिक कुल डेढ़ दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमें हैं।