लखनऊ। (ज़रगाम रिज़वी) पारा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक महिला की हथौड़े से सिर पर हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। रविवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पारा के काशीराम कॉलोनी में परचून की दुकान चलाने वाली सरोज सोनी (60) पत्नी मंगल सोनी अपने 06 साल के पोते के साथ रहती थी। उनका बेटा राधेश्याम उर्फ कल्लू दिल्ली में नौकरी करता है। पोते ने पुलिस को बताया कि रात करीब 3 बजे बाइक सवार दो युवक आए। उन्होंने दरवाजा खटखटा कर दादी को बाहर बुलाया। बाहर आते ही उनकी दादी से किसी बात पर बहस होने लगी।
सरोज सोनी (60) अपने 6 साल के पोते के साथ रहती थीं।
बच्चे को कमरे में बंद करके दादी को उतारा मौत के घाट
बच्चे ने बताया कि कहासुनी करते हुए बदमाश घर के अंदर आ गए। उन्होंने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और दादी को हथौड़े से पीटकर मार डाला। इंस्पेक्टर राजेश कुमार का कहना है कि महिला के बेटे राधेश्याम उर्फ कल्लू की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। हत्यारों का पता लगाने के लिए महिला के फोन का सीडीआर निकाला जा रहा है। आसपास लगे कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।