महापौर और नगर आयुक्त ने रवाना की स्वच्छता रैली-
गांधी जयंती पर नगर निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान

लखनऊ, । महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शास्त्री की जयंती के अवसर पर नगर निगम मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया। साथ ही उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय, पंकज सिंह, राकेश यादव सहित अन्य जन उपस्थित रहे। साथ ही नगर निगम द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसका शुभारंभ महापौर संयुक्ता भाटिया एवं नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने हजरतगंज स्थित 1090 चौराहे से किया। महापौर संयुक्ता भाटिया ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं संग मानक नगर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया।
इस मौके पर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया की इस विशेष सफाई अभियान के दौरान हर जोन में रैली निकाली गयी, जिसका शुभारंभ महापौर द्वारा किया गया। आज समस्त जोनों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसमे सफाई, फोगिंग, सैनिटाइजेशन, एन्टी लार्वा छिड़काव आदि किया गया।
महात्मा गांधी जी की 153वी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंच कर ध्वजारोहण किया गया और कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। राष्ट्रगान के बाद जिलाधिकारी द्वारा स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं व समस्त वरिष्ठ नागरिकों एवं कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जी को पुष्प अर्पित करके श्रधांजलि अर्पित की। जिलाधिकारी के साथ साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमरपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी पूर्वी श्री केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती, अपर जिलाधिकारी भू0 आ0 प्रथम व द्वितीय, नगर मजिस्ट्रेट श्री शशिभूषण सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।