आज शार्प एनजीओ और एचसीएल फाउंडेशन के जरिये सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

(सत्ता की शान)
लखनऊ,30 सितम्बर। आज शार्प एनजीओ और एचसीएल फाउंडेशन के द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ रईस अख्तर उपायुक्त यातायात के द्वारा पालिटेक्निक चैराहा पर किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश लोगों को जागरूक करना तथा बस में टैक्सी आटो में और प्राइवेट वाहनों में सड़क सुरक्षा जागरूकता के स्टीकर लगाये गये तथा लोगों को सड़क संकेत पोस्टर व किताबें बांटी गयी। कार्यक्रम के दौरान रईस अख्तर (उपायुक्त यातायात) ने बताया की आज भी लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करना जरुरी है और लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए जिससे की सड़क दुर्घटनाएं कम हो सके तथा लखनऊ यातायात पुलिस हमेशा आपकी मदद में सदैव तत्पर है। इस दौरान सड़क सुरक्षा के चमकदार स्टीकर लगाये गये और पुलिस कर्मचारियों के द्वारा यातायात सुरक्षा से सम्बंधित कार्यों को देखते हुए को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

 

 

टीएसआई मोहम्मद सिराजुद्दीन खान ने कहा कि पालिटेक्निक चैराहे पर हमेशा गाड़ियां 24 घंटे चलती हैं यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था करने के लिए पैनी नजर रखनी पड़ती है और लोगों की मदद भी की जाती है लोग रास्ता भटक जाते हैं तो उनको रास्ता बताया जाता है। गाजीपुर थाना क्षेत्र पालिटेक्निक चैराहे के चैकी प्रभारी कमलेश राय ने कहा कि जनता को लगातार जागरूक करना पड़ता है कि आप लोग नियम कानून का पालन करें ट्रैफिक नियमों की आदेशों का पालन करना बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम में शार्प एनजीओ के स्टेट कोआर्डिनेटर जुबेर आलम, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर यशवंत सिंह, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर डा. आफरीन जहाँ, टी.आई. मनोज कुमार, एस.आई. कमलेश राय, टीएसआई मोहम्मद सिराजुद्दीन खां, अशोक कुमार उपाध्याय, विष्णु दत्त यादव, विवेक सिंह, एस आई रविन्दर नाथ तिवारी, यातायात के और भी पुलिस टीम व सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम में डीसीपी ट्राफिक रईस अख्तर मौजूद रहे।