चौक सर्राफा बाजार में जीएसटी टीम का छापा,

लखनऊ,चौक सर्राफा बाजार में    एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 सुनील रॉय के निर्देश पर जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर अखिलेश सिंह, डिप्टी कमिश्नर अखिलेश मिश्र, सहायक आयुक्त दीप्ति अग्रवाल, संजय आर्या, कुमार अंकित और सीटीओ भावेश तिवारी ने शनिवार चौक सर्राफा में चांदी कारोबारी के यहां छापा मारा। जेसी एके सिंह के मुताबिक करीब हफ्तेभर की रेकी के बाद आज जीएसटी टीम हरकत में आई। टीम के कारोबारी के यहां पहुंचते ही हड़कंप मच गया।    शनिवार को एक चांदी कारोबारी के यहां जीएसटी टीम ने छापा मारा। करीब डेढ़ करोड़ की चांदी का हिसाब-किताब कारोबारी के पास नहीं मिला। चांदी को सीज कर दिया गया है। अभिलेखों की जांच की जा रही है। दस्तावेजों की विस्तृत जांच के लिए चांदी कारोबारी को सम्मन जारी कर दिया गया है। जीएसटी टीम ने कारोबारी को साढे़ दस लाख रुपये जमा करने के आदेश दिए हैं।। । जब चांदी को तुलवाया गया तो कुल 15 क्विंटल चांदी मिली। दस्तावेजों से जब मिलान शुरू हुआ तो इसमें से करीब साढ़े तीन क्विंटल चांदी का हिसाब कारोबारी के पास नहीं मिला। चांदी को टंच कराया गया तो उसकी शुद्धता करीब 61 फीसद की मिली। इसकी कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ से अधिक है।साढे़ तीन क्विंटल चांदी को सीज कर दिया गया।