लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से बारिश को लेकर अलर्ट जारी . भीषण बारिश के चलते जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने निर्देश जारी किए हैं*

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से बारिश को लेकर अलर्ट जारी.

राजधानी लखनऊ में तेज हवा के साथ निरंतर भारी बारिश होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है

कृपया अति आवश्यक होने पर ही घर से निकले ,भीड़भाड़ वाले इलाकों ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचे, बिजली के तार खंभों से बचकर रहें ,अपने वाहनों को सुरक्षित जगह पर खड़ा करें,

विद्युत उपकरणों से दूर रहें , वाहन चलाते समय यातायात व्यवस्था बनी रहे इसके लिए धैर्य धारण करें व यातायात नियमों का पालन करें,

लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस.

*लगातार हो रही भीषण बारिश के चलते जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने निर्देश जारी किए हैं*

15 सितंबर की रात्रि से हो रही लगातार भारी वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी ने अलर्ट जारी करते हुए निर्देश दिए हैं

अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले ,भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचे, खुले बिजली के तार खंभों से बचकर रहें, किसी भी सिविक समस्या यथा- जलभराव वृक्षापतन इत्यादि हेतु नगर निगम हेल्पलाइन नंबर 6389 300 137 / 13 89 300 138/ 6389 30139 पर विद्युत ब्रेकडाउन हेतु हेल्पलाइन नंबर 19 12 तथा अन्य किसी समस्या हेतु इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के नंबर 0512- 4523 000 पर समस्या दर्ज कराएं एवं धैर्य पूर्वक निस्तारण की प्रतीक्षा करें ।