दिल्ली में आतंकी मांड्यूल का भंडाफोड़,6 गिरफतार.इनमें से तीन यूपी के और दो दिल्ली के

लखनऊ,14 सितम्बर

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाक के संगठित आतंकी मांड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने पाक प्रशिक्षित दो आतंकवादी गिरफ्तार भी किए है। इनकी गिरफ्तारी से मल्टी स्टेट आपरेशन में विस्फोटक व अन्य चीजें बरामद किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह कई राज्यों में एक साथ रेड करके इन सभी को गिरफ्तार  किया गया है। इनके नाम जीशान, जान मोहम्मद अली, मोहम्मद अबू बकर, ओसामा, मोहम्मद आमीर जावेद और मूलचंद उर्फ लाला है। इनमें से तीन यूपी के और दो दिल्ली के रहने वाले हैं। इनके देश के कुछ प्रमुख शहरों में विस्फोट करके उनको दहलाने की साजिश थी।इनमें से दो आतंकियों ने पाक में ट्रेनिंग भी ली है

पुलिस स्पेशल सेल ने पाक प्रशिक्षित दो आतंकवादियों सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके फोटो जारी किए हैं। ये सभी पाक खुफिया एजेंसी आइएसआइ और आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं। इनकी फंडिंग भी पाक की खुफिया एजेंसी आइएसआइ और दाउद कर रहे थे। डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ ने पाक के संगठित आतंकी मांड्यूल का भंडाफोड़ किया, पाक प्रशिक्षित दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है इनके पास से काफी संख्या में विस्फोटक और अन्य चीजें बरामद की गई हैं।

दिल्ली, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश में आपरेशन चला इन्हें गिरफ्तार किया गया। आतंकियों में एक का नाम मोहम्मद ओसामा है, जिसे दिल्ली का ही रहने वाला बताया जा रहा है।  पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन दिल्ली को दहलाने की साजिश रचते रहते हैं, दिल्ली पुलिस को 15 अगस्त से पहले आतंकियों का इनपुट मिला था, ऐसे इनपुुट को ध्यान में रखकर स्पेशल टीम काम कर रही थी, इसी बीच पुलिस को इस आतंकी गतिविधि का इनपुट मिला जिसके बाद कई शहरों में छापा मारकर इन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस आतंकियों के पूरे मांॉड्यूल पर नजर बनाए हुए थी। पुलिस को इन आतंकियों का पूरा नेटवर्क का खुलासा करने के लिए यूपी के बहराइज, महाराष्ट्र और दिल्ली में छापा मारना पड़ा उसके बाद पूरी साजिश का राज फाश हो सका।पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें पहले एक को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया उससे पूछताछ के बाद तीन को यूपी से और 2 को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। इनमें दो को 15 दिनों के लिए आतंकी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भेजा गया था। ये फ्लाईट से मस्कट गए और वहां से बोट से पाकिस्तान गए थे। ट्रेनिंग के बाद इन्हें वापस भारत भेज दिया गया।  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने बताया कि आतंकियों के टारगेट पर आने वाला त्योहार नवरात्र, दशहरा और दीपावली था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि अंडरवर्ल्ड से आतंकियों की फंडिंग हुई है। आतंकियों के कब्जे से आईईडी बरामद हुई है।           (कैसर आलम)