ईद आपसी मुहब्बत और अमन का पैगाम देती है: मौलाना खालिद रशीद
ईदगाह में केवल पाॅच लोगों ने नमाज़ अदा की। कोविड प्रोटोकाॅल पर अमल किया
लखनऊ, 14 मई।
अन्तर्राष्ट्रीय महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के सुरक्षा के उपायों, सरकार के आदेशों व व्यवस्थाओं और उलमा की अपीलों पर अमल करते हुए मुसलमानों ने रमजानुल मुबाकर की तरह ईद उल फित्र की खुशी के दिन भी कोविड प्रोटोकाॅल की पाबन्दी की। इस लिए उ0 प्र0 की सबसे बड़ी व ऐहितहासिक ईदगाह लखनऊ में जहाॅ हर साल पाॅच लाख मुसलमान ईद की नमाज अदा करते थे वहाॅ इस साल सिर्फ 5 लोगों ने इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की इमामत में ईद की नमाज अदा की । इन पाॅचों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर नमाज अदा की। नमाज़ के बाद मौलाना खालिद रशीद ने खुदा पाक के हुजूर में दुआ करते हुए अपने देश और पूरी दुनिया से इस महामारी के जल्द खात्मे की दुआयें कीं। उन्होने गत दिनों वफात पाने वाले मौलाना सै0 मो0 हमजा हसनी नदवी और अन्य लोगों के लिए मगफिरत की दुआ और तमाम बीमारों के लिए सिहतयाबी की दुआयें की।
मौलाना खालिद रशीद ने नमाज से पहले अपने खिताब में मुसलमानों को रोजे रखने, कुरान करीम और तरावीह पढ़ने, जकात, फित्रः, सद्का अदा करने और अन्य इबादतों के अंजाम देने पर मुबारकबाद दी।
मौलाना फरंगी महली ने इस बात पर मुसलमानों का शुक्रिया अदा किया कि उन्होने ईद के सिलसिले में इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया की एडवाइजरी के अनुसार अपनी इ्र्रद का 50 प्रतिशत जरूरतमन्दों के लिए विशेष किया। अपने घरों में ईद की नमाज़ पढ़ी और ईद मनायी। घर के बाहर भीड़ नही जमा हुई। कोविड प्रोटोकाॅल पर अमल किया। मौलाना ने कहा कि इस से एक बार फिर यह साबित हुआ कि मुसलमान अमन पसन्द और कानून का एहतिराम करने वाले नागरिक हैं। उन्होने कहा कि हम लोग इसी तरह एहतियात करें तो बहुत जल्द हमारा देश इस महामारी से निजात प्राप्त कर लेगा।
मौलाना फरंगी महली ने सरकार पर जोर दिया कि इस दौर में आक्सीजन मुहय्या कराना, अस्पतालों में बीमारों को इलाज की बेहतर सुहूलतें दी जायें। जिन्दगी बचाने वाली दवाओं को प्राप्त करने के लिए आसानी और उसकी कालाबाजारी पर रोक लगायी जाये और गरीबों की मदद के प्रबन्ध किये जायें।
मौलाना खालिद रशीद ने किबला अव्वल बैतुल मुकद्दस में नमाजियों पर इस्राईली हमले की सख्त निन्दा करते हुए उसे इस्राईली दहशतगर्दी करार दिया। उन्होेने इस नापाक हरकत पर अन्तर्राष्ट्रीय लोगों की खामोशी को एक जुर्म बताया। उन्होने कहा कि निर्दोष फिलिस्तीनी नमाजियो पर हमला मानवधिकारों का उलंघन है। उन्होने कहा कि इस हमले के जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्यरवाई की जाये। उन्होने तमाम देशों से निर्दोष फिलिस्तीनी मुसलमानों की हिमायत करने की अपील की।
मौलाना फरंगी महली ने उन तमाम संस्थानों, संगठनों और लोगों की प्रशंसा की वह दौर में इंसानियत की खिदमत करने में जी जान से लगे हुए हैं। वह बीमारों की मदद करने, जरूरतमन्दों की सहायता करने और वफात पाने वाले लोगों की आखिरी रस्मों को अदा करने में कोई कमी नही कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि इस्लामिक सेन्टर ने कोविड रिलीफ कमेटी बनायी है जो अपने सीमित साधनों के साथ कार्य कर रही है। उन्होने अन्य संस्थानों और लोगों से अपील की कि वह भी इस कठिन घड़ी में इंसानियत की खिदमत में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।