नक्खास शहंशाह काम्प्लेक्स में कभी भी हो सकता है दो पक्षों में विवाद
(सत्ता की शान समाचार)
लखनऊ,23 सितम्बर। चौक के नक्खास स्थित जनाब जन्नतमआब व तकी साहेब मरहूम वक्फ की एक गली जो शहंशाह प्लाजा में रहने वाले गफ्फार अंसारी नामक व्यक्ति अपनी गाडि़यां खड़ी करने के लिए कब्जा करना चाहता है। इस कारण यहां रहने वालों और इमामाबाड़े के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जब शहंशाह काम्प्लेक्स का निर्माण हुआ था उस समय बिल्डर कल्बे हुसैन ने मुतवल्ली मौलाना सैफ अब्बास से आज्ञा लेकर गली में एक आकस्मिक दरवाजा निकाला था। वक्फ काम्प्लेक्स वाले गली को पार्किंग समझकर कब्जा कर रहे है जिसका
विरोध यहां रहने वाले अधिवक्ता सै. वली अकबर ने किया तो गफ्फार अंसारी ने उनसे अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। जिसकी रिपोर्ट चैक थाने में अधिवक्ता वसी अकबर द्वारा दर्ज करायी गयी थी। एसचओ ने जांच चौकी इंचार्ज नक्खास को सौंपी है वसी अकबर ने बताया कि लेकिन अभी तक दोषी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई है।