गोमती नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, दोस्तो ने दी पुलिस को सूचना

लखनऊ। थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गऊ घाट चौकी के मेहंदी घाट पर आज सुबह लगभग 11:30 बजे काकोरी थाना क्षेत्र के शाह घमौली से 18 वर्षीय निज़ामुद्दीन पुत्र स्व: अली मोहम्मद अपने 7 दोस्तों के साथ नदी में नहाने आया था जिसकी नदी में डूब जाने की वजह मौत हो गयी साथ आये दोस्त ने अपने दोस्तों को डूबता देख चीख़ पुकार मचाने लगे जिसके बाद स्थानीय लोगो ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकाला और आनन-फानन में युवक को ट्रामा सेन्टर लेकर गए वही ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने निजामुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही मृतक के भाई नौशाद ने बताया कि उसी के एक दोस्त ने हम लोगो को फ़ोन कर घटना की जानकारी दी।