थाना चौक के अंतर्गत बिल्लौचपुरा में एलडीए व नगर निगम की मिलीभगत से हो रहा है अवैध निर्माण

लखनऊ थाना चौक के अंतर्गत बिल्लौचपुरा में एलडीए व नगर निगम की मिलीभगत से हो रहा है अवैध निर्माण प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चौकी अंतर्गत एक व्यापारिक कांपलेक्स बन रहा है मोहम्मद यूनुस ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दिए गए शिकायत पत्र में कहा कि बिल्लौचपुरा में ढाल पर मोहम्मद अहमद के चाय के होटल के बगल में जो निर्माण हो रहा है यह पूरी तरह अवैध है पीछे नाला बना हुआ था नाले को पाट करके इस पर अवैध निर्माण किया जा रहा है इसकी जानकारी एलडीए को भी लेकिन स्थानीय जेई मिले हुए हैं बिलोचपुरा जाने वाली रोड का रास्ता वैसे ही पतला है यह कंप्लीट से बनने के बाद यहां तमाम गाड़ियां खड़ी होंगी जिसकी वजह से चलने वाले राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा लेकिन एलडीए व नगर निगम आंखें मूंदे बैठा हुआ है कांपलेक्स¹ का काम तेजी से चल रहा है मोहर्रम का फायदा उठा कर आधे से ज्यादा काम हो चुका है इस विषय में जब एलडीए वीसी से बात करना चाहि तो एलडीए वीसी से संपर्क नहीं हो सका