लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक-प्रबन्धक डाॅ. जगदीश गाँधी की तबियत में तेजी के साथ सुधार हो रहा है। एस.जी.पी.जी.आई के डाॅक्टरों की तारीफ करते हुए डाॅ. गाँधी ने कहा है कि उनके साथ ही कोरोना के संक्रमण से प्रभावित अन्य मराजों को बचाने के लिए जिस तरह से यहां के डाॅक्टरों के साथ ही अन्य सभी कर्मचारी पूरे समर्पण के साथ मरीजों की सेवा कर रहे हैं, उसकी जितनी भी तारीफ की जाये कम होगी। उन्होंने बताया कि अच्छी चिकित्सा सेवा के साथ ही डाॅक्टरों के साथ ही अन्य कर्मचारियों का मानवीय व्यवहार सभी मरीजों को मानसिक रूप से काफी बल प्रदान कर रहा है, जिसके कारण सभी मरीज तेजी के साथ ठीक हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि डाॅ. गाँधी 4 अगस्त को कोरोना संक्रमण के कारण एस.जी.पी.जी.आई में भर्ती कराये गये थे और पिछले 2 दिनों में उनकी सेहत में काफी तेजी के साथ सुधार देखने को मिला है। डाॅ. गाँधी ने इसके लिए अपने सी.एम.एस. परिवार के सदस्यों के साथ ही अपने शुभचिन्तकों के प्रति भी हृदय से अपना आभार प्रकट किया है, जो लगातार डाॅ. गाँधी के स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना करते आ रहे हैं।