लखनऊ। चौक थाना क्षेत्र के गली शाछड़ा चौकी इलाके में आने वाले मोहल्ले सुबतिया बाग में एक 20 वर्षीय युवक ने फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक सुबतिया बाग में रहने वाले रईस के 20 वर्षीय पुत्र नफीस उर्फ अन्नू से दोपहर लगभग 3 बजे के क़रीब परिवार के अंदर ही आपसी झगड़ा हो गया था झगड़े के बाद गुस्से में आकर नफीस उर्फ अन्नू ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जिसके बाद मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और आगे की करवाई में जुट गई।
स्थानीय लोगो का कहना है कि नफीस उर्फ अन्नू मज़दूरी का कार्य करता था, काफ़ी दिनों से उसका काम धंधा ठप पड़ा हुआ था जिस कारण वो काफी परेशान चल रहा था।