मोहर्रम को लेकर लखनऊ कमिश्नर के साथ शिया धर्मगुरुओं की हुई मीटिंग

लखनऊ। मोहर्रम को लेकर आज लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय और शिया धर्मगुरुओं की बैठक की गयी। धर्मगुरुओं ने लखनऊ में आने वाले मोहर्रम में अज़ादारी के क़दीमी जुलूसों को निकालने और मोहर्रम में होने वाली अशरे मजालिस के लिये सोशल डिस्टेसिंग के साथ इजाजत मांगी है।

हालांकि मौलाना आग़ा रूही का कहना है कि मोहर्रम के सिलसिले में अभी तक सरकार की तरफ़ से गाइड लाईन जारी न होने पर अजादारों में बेचैनी पाई जा रही है, उन्होंने अजादारों के लिये एक गाइड लाईन तैयार कर ली थी, जिस को अभी जारी नही किया था। उन गईड लाइन पर मौलाना डाक्टर कल्बे सादिक़, मौलाना कल्बे जव्वाद, मोलाना कल्बे सिब्तैन नूरी, मौलाना अब्बास नासिर सईद अबाक़ाती व कुछ दीगर उलेमा ने भी अपनी बात रखी है। उन गाईड लाइन को वह जारी करते तो,आज पुलिस कमिश्नर के साथ मीटिंग तय हो गई । मीटिंग मे धर्मगुरुओ ने मोहर्रम के सील सिले में बात की। फिलहाल अभी बात चीत का दौर रहा। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि आज की मीटिंग में धर्मगुरुओं के साथ हुई बात को सरकार तक पहुचायेंगे। जिसके बाद सरकार की ओर से गाइड लाईन जारी की जाएंगी जिस के तहत मोहर्रम व अज़ादारी के कार्यक्रम होंगे। वह गइड लाइन पूरे सवा दो महीने के अय्याम-ए-अज़ा के लिये होंगी । बैठक में मौलाना हमीदुल हसन, मौलाना अली नासिर सईद अबाक़ाती आग़ा रुही, मौलाना कल्बे जव्वाद नक़वी, मुत्तक़ी जैदी, मौलाना हबीब हैदर, मौलाना यासूब अब्बास, मौलाना रज़ा हुसैन, शामिल थे।