सआदतगंज पुलिस ने थाने को कराया सैनिटाइज

लखनऊ। कमिश्नरेट लखनऊ में जहां पुलिस को लॉकडाउन का पालन कराने का सख्त आदेश है। वहीं कई थानों में पिछले कुछ दिनों से लगातार पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। इसी के मद्देनजर लगभग सभी थानों के एसएचओ अपने थानों को खुद ही सेनेटाइज करा रहे हैं। इसी क्रम में आज इंस्पेक्टर सआदतगंज महेश पाल ने भी सआदतगंज थाने को सेनेटाइज कराया। पुलिस कर्मियों और जनता की सुरक्षा की चिंता के मद्देनजर थाने को सैनिटाइज कराया जा रहा है। राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना के कहर से जनता और पुलिस दोनों हैं भयभीत है। सभी को सावधानी बरतनी होगी, तभी इस महामारी से लड़ कर बचा जा सकता है।