लखनऊ- 55 घंटे के लॉकडाउन में लगातार राजधानी लखनऊ के अंदर सैनिटाइज का काम किया जा रहा है। नगर निगम सहित फायर फाइटर की गाड़ियां शहर में सेनीटाइज करने का काम कर रही है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों सहित सभी थाने और चौकी को भी सैनीटाइज करने का काम चल रहा है। पुलिस कर्मचारी जो की लॉकडाउन का पालन कराने से लेकर अपनी सभी ड्यूटी बख़ूबी निभा रहे हैं । साथ ही इस महामारी के दौर में वह ख़ुद कोरोना वायरस के संक्रमण से नहीं बच पा रहे है। जिसके चलते सड़क किनारे लगे बैरिकेड से लेकर थाने तक को सैनीटाइस करने का काम किया जा रहा है। आज सआदतगंज थाने को सैनीटाइज किया गया। ताकि कुरौना योद्धा इस संक्रमण से बचें और लोगों के लिए योद्धा बन के काम कर सके।