सिटी मांटेसरी स्कूल की मनमानी से भड़के बच्चों के परिजनों ने जम कर हंगामा काटा

लखनऊ- लखनऊ के चर्चित सिटी मांटेसरी स्कूल की मनमानी से भड़के बच्चों के परिजनों ने जम कर हंगामा काटा। अभिभावकों ने फीस वसूली के खिलाफ CMS के प्रिंसिपल का घेराव कर जबरन फीस वसूली का विरोध किया। लखनऊ के चौक ब्रांच में पढ़ने वाले सैकड़ो बच्चों के परिजन एकत्रित हो कर जम कर स्कूल के खिलाफ नारे बाजी की। बच्चों के अभिभावकों का आरोप है कि सीएमएस के द्वारा पढ़ाई ना कराकर ऑनलाइन पढ़ाने के नाम पर पूरी फीस ली जा रही है। और फीस न देने पर जबरन दबाव बनाया जा रहा है।गुस्साए अभिभावकों ने कहा अभी यह लड़ाई दूर तक लड़ेंगे चाहे इसके लिए स्कूल के खिलाफ कोर्ट में पीआईएल दाखिल करना पड़े । दादागिरी से वसूली जा रही फीस के खिलाफ सब एक हो गए हैं। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने नाराज अभिभावकों को शांत कराया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत करने कार्यवाही का आश्वासन दिया।