सऊदी अरब पर शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद नक़वी का बड़ा बयान

मजलिसे उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने जारी किया बयान*

लखनऊ – शिया के बुज़ुर्ग आलिम आयतुल्लाह सैयद अली सीसतानी के अपमानजनक कार्टून प्रकाश्ति करने की कड़ी निंदा की| मौलाना कल्बे जवाद ने बयान जारी करते हुए कहा की अखबार द्वारा आयतुल्लाह सिस्तानी का अपमान, इस्लामी दुनिया में विभाजन पैदा करने का निंदनीय प्रयास है,सऊदी अखबार अश्शरकुल अवसत का यह अपमानजनक रवैया असहनीय है|सऊदी अरब इस समय बौखलाहट का शिकार है|दुश्मन मरजईयत की ताकत और उसकी महानता के बारे में अच्छी तरह से जानता है|सऊदी गठबंधन को विभिन्न मोर्चों पर ज़िल्लत भरी हार मिली है ,आयतुल्ला सीसतानी के फतवे ने ISIS के ख़ातमें में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ISIS के ख़ातमे ने उसकी आतंकवादी गतिविधियों की कमर तोड़ दी है।अखबार ने अपने आक़ाओं अमेरिका और इज़राइल को खुश करने के लिए हमारे बुर्ज़ुग आलिम का अपमान किया है। यह अखबार इस्लामी दुनिया में विभाजनकारी प्रयासों के लिये जाना जाता है। शिया बुज़ुर्ग अलीम और मरजईयत के दुश्मन का बहिष्कार करना ज़रूरी है।