
मुंबई, महाराष्ट्र। बॉलीवुड व हालीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन बुधवार को हो गया। अभिनेता इरफान खान को मंगलवार को पेट के संक्रमण कि शिकायत पर शहर के एक अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इरफ़ान खान के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को 54 वर्षीय अभिनेता को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले इरफ़ान खान की 2018 में कैंसर की बीमारी का इलाज हुआ था।
अभी तीन दिन पहले इरफ़ान खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम का जयपुर में निधन हो गया था। अभिनेता इस कठिन समय में महामारी से लड़ने के लिए लगे लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे। कैंसर की बीमारी से निजात पाने के बाद 2019 में वापसी करते हुए अभिनेता ने ‘‘अंग्रेजी मीडियम’’ फिल्म की शूटिंग की थी।