
लखनऊ। कोरोना वायरस की महामारी के चलते लोग अपनी मनमानी करते नजर आ रहे हैं। जिसका उदाहरण चौक थानाक्षेत्र स्थित चौकी गली छाछड़ा अंतर्गत बंजारी टोला में कई लोगों ने अपने घरो के आगे बिना किसी अनुमति के सभी गलियों में बल्लिया लगा दी। जिससे महोल्ले में रहने वालो को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि, इस तरह लोगों की मनमानी से रोजमर्रा की जिंदगी गुजारने वालों के लिए मुसीबत भी बना हुआ है। साथ ही बताते चलें की उन गलियों में न ही सब्जी वाला, न सफाईकर्मी काम कर पा रहा है और न ही दूध देने वाला गली के अन्दर आ पा रहा है। लोगों की मानें तो जब स्थानीय निवासियों द्वारा उन लोगों से बात की गई तो गलियों को खोलने से सभी ने साफ मना कर दिया। गलियों में रह रहे स्थानिय लोगों की मनमानी से परेशान होकर स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची स्थानिय पुलिस ने किसी तरह एक गली को तो खुलवा दिया लेकिन अन्य गलियों का हाल जस का तस बना हुआ है। इलाके के लोगों को पुलिस ने अवगत कराया की यह एक आम रास्ता है बिना पूरे महोल्ले की सहमति के कोई भी गली नहीं बंद की जा सकती है या जब तक कोई सरकारी आदेश न आए। साथ ही दोबारा गली न बंद करने की चेतावनी दी।