
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट करते हुए कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन जारी करेंगे। गौरतलब है कि 14 अप्रैल को देशभर में लागू 21 दिन के लॉकडाउन की मियाद खत्म हो रही है। संभवत: लॉकडाउन से जुड़े कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं।