चौकी व चौराहों पर लगे बैरिकेड्स को किया गया सैनिटाइज

लखनऊ। कोरोना वायरस की जंग में राजधानी में सभी सरकारी विभाग अपने अपने स्तर पर दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं।

वहीं पुराने लखनऊ के चरक चौराहे पर नगर निगम ज़ोन 6 के कर्मचारी चौराहे पर बनी चौकी और सड़क लगी बैरिकेड्स को सैनीटाइस करते नज़र आए। जिससे कि पुलिसकर्मी जो लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रहे हैं वह भी कोरोना से सुरक्षित रहें।

शहर भर के गली मोहल्लों के साथ नगर निगम सड़क पर बनी पुलिस चौकी को भी सेनिटाइज करने का काम कर रहा है। जिसके चलते आज पुराने लखनऊ कि चरक चौराहे पर चौकी को सैनीटाइज किया गया वहीं नगर निगम कर्मचारी ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देशानुसार सेनेटाइस टैंक पूरे शहर भर को सैनीटाइस करने का काम कर रहा है। वही आज ज़ोन 6 में इलाक़े को काम किया जा रहा है। इस दौरान कर्मचारी ने बताया कि गली मोहल्लों ने जब नगर निगम के कर्मचारी सेनिटाइज करने पहुँच रहे हैं तो वहाँ लोग भीड़ लगाकर इकट्ठा हुए जा रहे हैं। जिसकी वजह से जो सोशल डिस्टेंसिंग के बात लगातार कही जा रही है। उसमें बाधा आ रही है, लेकिन कर्मचारी अपना काम बख़ूबी पूरा करके वहा से निकल रहे हैं।