वज़ीरगंज पुलिस ने गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

लखनऊ। राजधानी पुलिस ने एक बार फिर सराहनीय कार्य के जरिए मानवता की मिसाल कायम की है। बता दें कि वज़ीरगंज पुलिस ने गुमशुदा हुई एक बच्ची को कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंपा है।

जानकारी अनुसार थाना वज़ीरगंज क्षेत्र के गुलाब सिनेमा हॉल के सामने झोपड़ पट्टी पर रहने वाले एक परिवार की 5 साल की बच्ची मरियम गायब होने से हड़कम्प मच गया। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। इस पूरे मामले में गुमशुदा हुई 5 साल की मासूम बच्ची मरियम के परिजनों की तहरीर पर थाना वज़ीरगंज के बारूद खाना चौकी इंचार्ज राजेन्द्र कुमार सिंह व एस आई पवन मिश्रा द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की और बच्ची के साथ कोई भी बड़ी दुर्घटना होती उससे पहले ही पुलिस टीम के साथ कड़ी मशक्कत के बाद कुछ ही घंटे में बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। घरवालों से मिलने के बाद मासूम बच्ची के चेहरे पर मुस्कान खिल गई। जिसके बाद परिवार वालों ने चौकी इंचार्ज राजेन्द्र कुमार सिंह, एस आई पवन मिश्रा के कार्य की जमकर सराहना की।