
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में क्राइम ब्रांच और वजीरगंज की संयुक्त पुलिस टीम में 15000 के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस को सूचना मिली के थाना वजीरगंज से वंचित चल रहे पुरस्कार घोषित अपराधी अशोक पाठक आगरा से लखनऊ की तरफ आ रहा इस सूचना पर क्राइम ब्रांच वजीरगंज की संयुक्त टीम द्वारा आगरा टोल पर थाना काकोरी क्षेत्र के पास इसको गिरफ्तार किया गया।
आम जनता तो दूर अशोक पाठक शातिर अपराधी ने पुलिस की जमीन को भी नहीं बख्शा।क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसने सरोजिनी नगर में पुलिस की 282 बीघा जमीन को कब्जा कर अपनी सोसाइटी के नाम कर लिया था जिस पर अशोक पाठक पर इसके विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया गया था। थाना चिनहट में इसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा पंजीकृत है थाना मडियाव में रंगदारी का मामले में भी यह वंचित है।और गोमती नगर का यह एक हिस्ट्रीशीटर है इस शातिर अपराधी पर 14 मुकदमे दर्ज हैं। 15000 के इनामी शातिर अपराधी भूमाफिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर खुलासा किया।