शार्ट सर्किट से ओमनी वैन में लगी आग

लखनऊ। राजधानी में आग का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। आए दिन आग की वजह से कोई ना कोई जनहानि और नुकसान होता नजर आ रहा है। ऐसा ही एक मामला काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा चौराहे के पास का है जहां चलती ओमनी वैन में अचानक से आग लग गई।

बताया जा रहा है कि ड्राइवर अपनी मगन में गाड़ी तेजी से लेकर जा रहा था तभी पीछे से बाइक सवार ने गाड़ी रुकवा कर ड्राइवर को सूचित किया और ड्राइवर ने आनन-फानन में गाड़ी किनारे रोक कर अपनी जान बचाई। वही गाड़ी में गैस किट लगी होने की वजह से शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। ड्राइवर ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर 20 मिनट में पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग तो बुझा दी लेकिन तब तक गाड़ी जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी थी।