दो हत्याओ से दहली राजधानी, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ। (ज़रगाम रिज़वी) राजधानी में कमिश्नरी लागू होने के बाद भी अपराधियों द्वारा वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है। बदमाशों ने शानिवार को हत्या की दो वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। बता दें कि ठाकुरगंज में जहां एक तरफ 35 साल राजकुमार की हथौड़ी से कूच कर हत्या कर दी गयी तो वहीं दूसरी ओर सआदतगंज के नवीननगर में 45 साल की महीला की हत्या की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये। राजधानी में जिस तरह से बदमाशों द्वारा दिन-दहाड़े दो हत्याओं की घटनाओं को अंजाम देकर भागने में सफल दिख रहे हैं उससे पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर जल्द ही घटना के खुलासे का दावा कर रही है।

बताते चलें कि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित एक घर में 35 साल के राजकुमार की हथौड़ी से कूच कर निर्मम हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं तो वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मृतक के पास मौके से हत्या में इस्तेमाल की गई हथौड़ी भी बरामद की है। जिसके बाद ही पुलिस मृतक के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। वही सआदतगंज थाना क्षेत्र के नवीननगर के बदमाशों ने 45 साल की महीला के सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस जांच करने की बात कह रही है।

सहादतगंज घटना पर पुलिस का कहना है कि समय करीब 10 से 2ः00 बजे के बीच महिला रमाकांति 45 वर्ष पत्नी स्व0 मोहित पांडेय उर्फ बब्बन निवासी नवीननगर में अपने दो बच्चे व देवर के साथ मकान में रहते हैं। इनका देवर अपने काम पर चला गया था, दोनों बच्चे स्कूल चले गये थे, जब उनका बेटा स्कूल से वापस आया था, तो देखा कि उनकी माँ की सिर पर ईट मारकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रमाकांति को घायल अवस्था में इलाज हेतु ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतका का बेटा अपने मौसा शिवा जो ठाकुरगंज में रहता है, उस पर हत्या करने का शक जाता रहा है, उसका कहना है कि इससे पहले भी शिवा कई बार गाली-गलौच व धमकी दे चुका है।