
लखनऊ। सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र की समिट बिल्डिंग स्थित “माई बार हैडक्वाटर” का बताया जा रहा है। जहां रविवार देर रात बार में रुपए देकर प्रवेश करने वाले युवक को वहां के मैनेजर, गार्ड व कर्मचारियों ने चारों तरफ से घेर लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल पीड़ित ग्राहक दानिश नाम ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं बार में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के दो दिन बाद पुलिस ने सोमवार शाम को मामले की एफआईआर दर्ज की।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने अधिकारियों की फटकार के बाद मामले की एफआईआर दर्ज कर 3 बाउंसर को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी घटना में शामिल बाउंसर राघवेंद्र पांडेय, सुधीर और संजीव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक हमले में पीड़ित ग्राहक दानिश को नाक पर गंभीर चोटें आई थी। सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर कई तरह के सवालिया निशान खड़े हो रहे थे। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मामले में किसी भी तरह की कोई कार्रवाई न होने पर आज सोमवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
बताते चलें कि चौबदारी मोहल्ला चौक निवासी मोहम्मद दानिश खां ने बताया कि वह शनिवार रात करीब 10 बजे 2 हजार रुपए प्रवेश फीस देकर बार में दाखिल हुए थे। जिसके बाद फोन आने पर रात 11:30 बजे वह बार से बाहर निकला था। आरोप है कि फोन पर बातचीत के बाद वह दोबारा अंदर जाने लगा, तभी वहां मौजूद गार्डों ने उसे रोक लिया। पीड़ित ने एंट्री फीस जमा करने की बात बताकर टोकन भी दिखाया, लेकिन इस दौरान 2 गार्डों ने उससे गाली-गलौज करते हुए पिटना शुरू कर दिया। इसके साथ ही मैनेजर समेत अन्य गार्डों व कर्मचारियों ने दानिश को पीटना शुरू कर दिया। हमले में दानिश बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं घायल पीडि़त को लोगों ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। सूत्रों के मुताबिक लैडफैक के एमडी ऐके सिंह का “माई बार हैडक्वाटर” है।