हिंदुस्तानी मुसलमानों को NRC से खतरा नही है NRC हिंदुस्तान में लागू होना चाहिए.वसीम रिज़वी

हिंदुस्तानी मुसलमानों को NRC से खतरा नही है NRC हिंदुस्तान में लागू होना चाहिए

अस्ल मामला “घुसपैठियों” की पहचान का है,जो हमारे देश के लिए खतरा है और कांग्रेस,ममता,सपा के लिए वोट बैंक,

पाकिस्तान, बांग्लादेश, और अफगानिस्तान, से पिछले कुछ सालों कांग्रेस भारत के हर प्रदेश में गुसपेटियो के वोटर id कार्ड बनाया रही है,,

जब NRC लागू होगा तो घुसपैठियों कि शक्ल सामने आएगी,घबराहट इस बात की है,,

पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, के जो अल्पसंख्यक हिन्दू भारत आये है, वो अस्ल में धर्म के आधार पर जुल्म झेल कर अपना धर्म और अपनी जान बचा कर आये है,उनकोCAA का लाभ मिलना चाहिए,,,

और जो इन देशी के मुसलमान भारत आये है तो वो अपने निजी फायदे के लिए आये है या भारत को नुकसान पहुचने की नीयत से आए है,
CAA में मुसलमानों को न शामिल करना भारत की सुरक्षा के हित मे है

जो भारत का मुसलमान है वोही सिर्फ हिन्दुतानी है जो मुसलमान घुसपैठियों उनको देश छोड़ने ही चाहिए

इस लिए CAA और NRC का विद्रोध कांग्रेस और उसकी जैसी पार्टीया ने हिंदुस्तानी मुसलमानों से करवा कर सड़कों पर खून उनका खून बहाया है

सय्यद वसीम रिज़वी
अध्यक्ष
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड