मिल्ल्ते इस्लामिया की एकता को सलाम मौलाना खालिद रशीद
15 मिनट का अमल ऐतिहासिक और उदाहरणीय साबित हुआ
लखनऊ 01 मई। ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर भारत में आम तौर पर और उत्तर प्रदेश में विशेष तौर पर 30 अप्रैल को रात 09 बजे से 09:15 तक मुसलमानों और इंसाफ पसन्दों ने अपने घरों और दुकानों और अन्य स्थानों की लाइट बन्द करके वक्फ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ जो पुर अमन और जमहूरी तरीके से खामोश एहतिजाज किया वह अपने आप में एक तारीख बन गया।मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली शाही इमाम लखनऊ कार्यकारिणी सदस्य ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि मिल्लते इस्लामिया ने अपनी आदर्श एकता से यह साबित कर दिया है कि उसके अन्दर अपने लीडरों को सुनने और उनकी पैरवी करने के जज्बात आज भी मौजूद हैं। उन्होने ने अपने 15 मिनट के अमल के जरिये मिसाली एकता पेश की।
मौलाना फरंगी महली ने कहा कि इस्लामी शरीअत की हिफाजत के लिए शुरू की गयी मुस्लिम लीडरों की इस अजीमुश्शान मुहिम को कामयाब करने में जिन लोगों ने हिस्सा लिया हम उन सब के शुक्रगुजार हैं।