मसरूर सोसायटी ने की 15 बच्चों की रोज़ाकुशाई :-
लखनऊ 23 मार्च, मसरूर एजूकेशनल सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित 15 छोटे बच्चों के पहली बार रोज़ा रखने पर रोज़ाकुशाई सेंट रोज़ पब्लिक स्कूल, गढ़ी पीर ख़ां, ठाकुरगंज में हुई। स्कूल प्रबंधक डॉ मन्सूर हसन खां के मुताबिक़ इस बार आतिफ़ा हसन, शैनी ख़ान, नूर अख़्तरा, सफ़िया, अनम, निसबा बानो, सबीहा बानो, रेहान अहमद, मो۔ सरफ़राज़, हन्ज़ला रहमानी, अब्दुल हादी, मो۔ अमन, तय्यब अन्सारी और ज़ोया ने अपने जीवन का पहला रोज़ा रखा।
रोज़दार बच्चों और उनके अभिभावकों का प्रधानाचार्या नग़मा परवीन और नग़मा सबा ने फूलों से स्वागत किया। इफ़्तार से पूर्व देश में अमन और ख़ुशहाली के लिए दुआएं की गई। सैयद कफ़ील अहमद एडवोकेट और अब्दुल बासित ख़ां ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।डॉ नसीम अहमद, हाफ़िज़ जुनैद रहमानी, मो तारिक़, अख़्तर सोहैल एडवोकेट, अख़्तर जमाल, सोहैल मसरूर ख़ां, तनवीर अहमद के अतिरिक्त बड़ी संख्या में अभिभावक, टीचर्स और स्टूडेंट्स ने बच्चों के साथ रोज़ा इफ़्तार किया
डॉ मन्सूर हसन खां
9335922616