रमजान का पहला रोज़ा 01 या 02 मार्च को होगा मौलाना खालिद रशीद . रमज़ान की तैय्यारियों के सम्बन्ध में ईदगाह में हुई मीटिंग

रमजान का पहला रोज़ा 01 या 02 मार्च को होगा मौलाना खालिद रशीद रमज़ान की तैय्यारियों के सम्बन्ध में ईदगाह में मीटिंग हुई

 

लखनऊ, 21, फरवरी।ईदगाह, लखनऊ में रमजानुल मुबारक की तैय्यारियों के सिलसिले में जिला प्रशासन, पुलिस कमिश्नरेट और इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया फरंगी महल के जिम्मेदारों और उलमा की एक अहम् मीटिंग मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह, लखनऊ की अध्यक्षता में हुई। मौलाना ने जिला प्रशासन के अधिकारियों का ध्यान इस बात पर दिलाया कि रमजान के पवित्र महीने में पूरे शहर, विशेष रूप से मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में सुरक्षा और सफाई की उचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को अगर चांद हो जायेगा तो तरावीह उसी रात से शुरू हो जाएगी वरना 01 मार्च से होगी। और पहला रोजा 01 या 02 मार्च को होगा। इस लिए ईदगाह और शहर की सभी मस्जिदों के आस पास सफाई का उचित ध्यान रखा जाये और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि इफतार, तरावीह व सेहरी के समय बिजली न जाये। मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि तरावही की सबसे बड़ी जमात जामा मस्जिद ईदगाह में होती है जो कि 08 बजे रात से होगी जिसके लिए सुरक्षा और सफाई की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि ऐशबाग, बिल्लौचपुरा, अकबरी गेट, नक्खास, मौलवी गंज, गोलागंज, अमीनाबाद कसाई बाड़ा, मछली मुहाल, हुसैनाबाद, डालीगंज, खदरा, खुर्रम नगर और अन्य मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सही किया जाए। मौलाना ने कहा कि रमजानुल मुबारक एक पवित्र महीना है। पूरे महीने मुसलमान इबादत करते हैं। रमजान के बाद ईद का त्यौहार मनाया जाता है। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन इस बात को सुनिश्चित बनाये कि शहर में विशेष तौर पर पुराने शहर में किसी को भी अमन व शान्ति के साथ खिलवाड़ न करने दिया जाए। मौलाना ने अवाम से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी के बहकावे में भी न आयें। मीटिंग में इस बात की भी मांग की गयी सेहरी के समय पानी की अतिरिक्त सप्लाई दी जाये जिससे रोजेदारों को कोई परेशानी न हो। डी०सी०पी पश्छिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बैठक में उपस्थित तमाम लोगों को सम्बोधित करते हुए यह आश्वासन दिलाया कि इस वर्ष सम्पूर्ण व्यवस्था पहले से अच्छी करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने ने सभी विभागों के अधिकारियों को ओदश दिया कि रमजान की तैय्यारियाँ वक्त से पहले पूरी करली जायें। उन्होंने कहा कि रमजान जैसे पवित्र महीने में अमन व शान्ति भंग करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा और उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी और उन्होने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस सिलसिले में विस्तार से आदेश जारी किये और इमाम ईदगाह लखनऊ को यकीन दिलाया कि इस साल और अच्छी व्यवस्था की जा रही है। ए०डी०सी०पी० ने इस्लामिक सेन्टर और अन्य विभागों को मुबारकबाद दी कि शबे बरात खुशगवार माहौल में गुजर गयी वह तारीफ के काबिल है। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए ए०डी०सी०पी पश्छिमी ने कहा कि रमजान में पुलिस विभाग अमन व शान्ति कायम रखने के लिए हर सम्भव कोशिश कर रहा है और टीमों का भी घठन किया जा रहा है किसी को भी कानून के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा। इस सिलसिले में हमें आशा है कि शाही इमाम और अवाम का सहयोग पहले की तरह मिलता रहेगा। मीटिंग में अपर म्यूनिस्पल कमिश्नर अरून कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर निगम की तरफ से इस मुबारक महीने में सफाई और अन्य व्यवस्था में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। मीटिंग में सिविल डिफेन्स के चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारी पूरी टीम अमन व अमान कायम रखने में भरपूर सहायता प्रदान करेगी।इस अवसर पर डी०सी०पी० सन्ट्रल, ए०डी०सी०पी० सन्ट्रल, ए०सी०पी० बाजार खाला, ए०सी०पी० चौक, लेसा, जल संस्थान और अन्य विभागों के अधिकारियों ने शिरकत की।मीटिंग का संचालन मौलाना सुफयान निजामी ने किया। मेहमानों का स्वागत कलीम खॉ और अदनान खॉ ने किया और शुक्रिया मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीकी ने अदा किया।इस मीटिंग में उलमा, नागरिकगढ़ और विभिन्न संगठनों के जिम्मेदारों ने शिरकत की।