लखनऊ में चोरी की लाइट को लेकर बिजली विभाग द्वारा  छापेमारी

लखनऊ में चोरी की लाइट को लेकर बिजली विभाग द्वारा  छापेमारी
लखनऊ मंगलवार 11 फरवरी। लखनऊ में चोरी की लाइट को लेकर बिजली विभाग लगातार सक्रिय नजर आ रहा है। आज लखनऊ मध्य क्षेत्र में बिजली विभाग की छापेमारी की गयी और चैक मण्डल 8 के ठाकुरगंज डिवीजन में हुई छापेमारी की गयी उपखंड अधिकारी रामू गुप्ता ने अवर अभियंता अभय कुमार व दुर्गेश चंद्र के साथ मिल कर छापेमारी का अभियान चलाया उपकेंद्र गौघाट के राधाग्राम एवं ठाकुरगंज के मुसाहबगंज, अली कालोनी क्षेत्र में की मार्निंग रेड की गयी