ईदगाह लखनऊ में इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के अन्र्तगत निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन
लखनऊ, 5 जनवरी।मानवता की बुनियाद समाज सेवा के जज्बे से हमवार होती है। खुदा पाक के बन्दों की सेवा करना एक बहुत अच्छा कार्य है जो हर इन्सान को व्यक्तिगत एवं सामूहिक तौर पर समाज के लिए अंजाम देना चाहिए। यह कार्य न सिर्फ मानवता की तामीर व तरक्की का कारण बल्कि इस नेक कार्य से व्यक्ति के व्यक्तित्व में भी निखार पैदा होता है।इन ख्यालात का इजहार इमाम ईदगाह लखनऊ व काजी शहर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया फरंगी महल ने किया। वह आज इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया, मेदान्ता हास्पिटल और काइंड हस्पिटल के सौजन्य से दारूल उलूम फरंगी महल ईदगाह लखनऊ में आयोजित मासिक निःशुल्क चिकित्सा कैम्प से सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि जरूरत मन्दों और गरीबों की सहायता व सहयोग करना इस्लाम की शिक्षा व हिदायत पर अमल करना है। समाज सेवा जैसे नेक काम के नमूने हमको रसूले पाक सल्ल० की सीरत और साहाबा रजि० के हालात में बहुत मिलते हैं।मौलाना ने कहा कि इस्लामिक सेन्टर के अन्र्तगत इस निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आरम्भ मौलाना अबू तैय्यब अहमद मियाँ फरंगी महली की सरपरस्ती में सन् 2000 में हुआ था। आज 184वाँ कैम्प था। यह हर महीने की पहली इतवार को लगता है। इस कैम्प से बिना किसी धार्मिक भेद भाव के हजारों लोग लाभ उठा चुके हैं। यहाँ निःशुल्क चश्मे दिये जाते हैं। ब्लड प्रेशर, शूगर, थाईराइड, स्त्री रोग इत्यादि की जॉच और निःशुल्क दवायें दी जाती हैं।सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमन्दों में कम्बल बॉटे गए।इस कैम्प में काइन्छ हास्पिटल्ल के डायरेक्टर और प्रख्यात चिकित्सक डा० शारिक हबीब, बेग आई सेन्टर की पूरी टीम, उवैस अहमद, अम्बर ट्रस्ट के जुबैर अहमद किदवाई ने अपनी अपनी सेवाओं को अंजाम दिया।मेहमानों का स्वागत मौलाना गुफरान अहमद शमसी ने किया और शुक्रिया मौलाना अब्दुल लतीफ ने अदा किया।स अवसर पर मौलाना मो० सुफयान निजामी, संदीप शाही युनिसेफ, मो० खालिद इशू डा० अब्दुल कुद्दूस हाशमी, मुनीब अलवी, कारी मो० हारून, मौलाना मो० शमीम, मौ० अब्दुल मुगीस, अदनान शाहिद खॉ, फैज खालिद, अबुजर राईन मौजूद थे।