लखनऊ सोमवार 30 दिसम्बर। लखनऊ बालागंज के आजाद नगर उपेंद्र पर आज संविदा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया आजाद नगर उपकेंद्र पर संविदा कर्मियों का का आरोप है की तीन महीने का वेतन न मिलने से दर्जनों संविदा कर्मी परेशान कार्य हो रहे है जिसके कारण यह प्रर्दशन किया किया जा रहा है। कहा विरोध प्रदर्शन तक अगर मांगे ना पूरी हुई तो कार्य बहिष्कार किया जायगा।
बालागंज के आजाद नगर उपेंद्र पर आज संविदा कर्मियों ने किया प्रर्दशन
