लखनऊ के 9 बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी

लखनऊ से बहुत बड़ी खबर, कई होटल्स को मिली धमकी, होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से दी गई बम से उड़ाने की धमकी, आरोपियों ने पैसे की भी डिमांड की रविवार सुबह 10 बजे होटलों को धमकी भरा ई-मेल आया। इसमें लिखा- आपके होटल के मैदान में काले बैग में बम है। 5500 हजार डॉलर (50 लाख रुपए) भेज दो, नहीं तो बम से उड़ा दूंगा। हर जगह खून फैल जाएगा। बमों को निष्क्रिय करने का कोई भी प्रयास सफल नहीं होगाबम की सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वायड की टीमें होटलों में पहुंच गईं। तलाशी अभियान चल रहा है। इधर, दो फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पहली फ्लाइट​​​​ बेंगलुरु से गोरखपुर आ रही है। इसके चलते एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। बम स्क्वायड टीम और सीनियर अफसर पहुंच गए हैं। दूसरी फ्लाइट 173 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु से अयोध्या पहुंच गई है।