आज ईरान में हुए हमले के बारे में ताज़ा खबर यह है कि ईरान ने एक अक्टूबर, 2024 को इज़राइल पर लगभग 200 बैलिस्टिक मिज़ाइल से हमला किया था। इस हमले को ईरान ने ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 2 नाम दिया था और इसका उद्देश्य इज़राइल के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाना था ¹।
इस हमले में इज़राइल के नेवाटिम एयरबेस और तेल नोफ एयरबेस पर नुकसान पहुँचा, साथ ही तेल अवीव में मोसाद के मुख्यालय के पास भी हमला हुआ। इस हमले में एक फिलिस्तीनी नागरिक की मौत हो गई और दो इज़राइली नागरिक घायल हो गए थे जिसके चलते आज आईडीएफ़ के बयान में कहा गया है, ”इसके साथ ही ईरान की ज़मीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों के भंडारों और उसकी वायुसेना की क्षमताओं को निशाना बनाकर भी हमले किए गए. ईरान के ऐसे ठिकानों को निशाना बनाया गया जो इसराइल के खुलकर हवाई हमले करने की क्षमता को रोकने के लिए तैयार किए गए थे.”इसराइल की सेना ने कहा है कि ईरान और उसके सहयोगियों की ओर से अप्रैल और अक्टूबर में किए गए हमलों की वजह से मध्य पूर्व की स्थिरता और सुरक्षा को नुकसान पहुंचा है. साथ ही इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था भी कमज़ोर हुई है. हालांकि ईरान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार! इजराइल के हमले ईरान के ए डिफेंस ने नाकाम कर दिए।ईरान ने इसराइली हमले की पुष्टि कर दी है. ईरान की वायुसेना ने एक बयान में कहा है कि उसके तेहरान, कुज़ेस्तान और इलम प्रांतों के सैन्य ठिकानों पर हमले किए गए हैं.ईरान ने कहा है कि इन हमलों का सफलतापूर्वक सामना किया गया. इनसे कुछ जगहों पर ‘सीमित नुकसान’ पहुंचा है.इसराइल ग़ज़ा में पहले से ही युद्ध लड़ रहा है. वो सीमा पार लेबनान से हिज़बुल्लाह के हमले का भी सामना कर रहा है. इसलिए इस हमले से हालात और गंभीर हो गए हैं.